मैं अंतर्मुखी हूं : ब्री लार्सन

Im introverted: Brie Larson
मैं अंतर्मुखी हूं : ब्री लार्सन
मैं अंतर्मुखी हूं : ब्री लार्सन
हाईलाइट
  • मैं अंतर्मुखी हूं : ब्री लार्सन

लॉस एंजेलिस, 3 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री ब्री लार्सन का कहना है कि वह अंतर्मुखी हैं, लेकिन कैमरे के सामने वह अपने इस स्वभाव को आड़े नहीं आने देती हैं और यही कैप्टन मार्वेल में उनकी सह-कलाकार लशाना लिंच संग जुड़ने की एक वजह है।

वह कहती हैं, मैं अंतर्मुखी हूं, लेकिन अपने काम के दौरान मैं पूरी तरह से खुल जाती हूं और झिझकती नहीं हूं और न ही लशाना ऐसा करती हैं, तो यह वाकई में एक शानदार अनुभव रहा। फिल्म में हमारी केमिस्ट्री गजब की रही और यह शुरू से आखिर तक बरकरार रहा।

लार्सन ने कहा, लशाना एक बेहतरीन शख्स हैं और वह बहुत खास हैं, ऐसे में उनके साथ जुड़ना काफी आसान रहा। हमने घूमते हुए आपस में काफी वक्त बिताया, जिसके चलते हमारे बीच एक करीबी रिश्ता बन गया।

Created On :   3 March 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story