भारत में द लायन किंग 150 करोड़ रुपये कमाई करने की ओर

In India, The Lion King earns 150 million rupees
भारत में द लायन किंग 150 करोड़ रुपये कमाई करने की ओर
भारत में द लायन किंग 150 करोड़ रुपये कमाई करने की ओर
हाईलाइट
  • अपनी रिलीज के बाद से फिल्म अभी तक 136.04 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है
  • भारत में द लायन किंग फिल्म 150 करोड़ रुपये कमाने की ओर बढ़ रही है
मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में द लायन किंग फिल्म 150 करोड़ रुपये कमाने की ओर बढ़ रही है।

अपनी रिलीज के बाद से फिल्म अभी तक 136.04 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। फिल्म को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है।

दूसरे हफ्ते में डिजनी की इस फिल्म ने 38.93 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

इस साल अभी तक द लायन किंग भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यह सिर्फ एवेंजर्स: एंडगेम से पीछे है।

ऐसा लग रहा है कि द लायन किंग जल्द ही एवेंजर्स: एंडगेम , कैप्टेन मार्वल और अलादीन के साथ अरब डॉलर कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो जाएगी।

--आईएएनएस

Created On :   29 July 2019 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story