ताज महोत्सव में पलक मुछाल के घरवालों और ऑर्गनाइजर में हाथापाई
डिजिटल डेस्क, आगरा। ताज महोत्सव आयोजन के अंतिम दिन मंगलवार को मुक्ताकाशीय मंच पर सिंगर पलक मुछाल की फैमिली और कार्यक्रम के ऑर्गनाइजरों में हाथापाई हो गई। दरअसल सारा विवाद एक गाने की डिमांड पर हुआ। इसके चलते कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा। डीएम ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि हिंदी फिल्मों की उभरती हुई पार्श्व गायिका शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर एक के बाद एक प्रस्तुति दे रही थीं। यहां आयोजन समिति के सांस्कृतिक संयोजक सुधीर नारायन व पर्यटन विभाग के अधिकारी मंच के बाईं ओर बैठे थे। इसी दरम्यान एक अधिकारी के अनुरोध पर सुधीर नारायण ने पलक का गाना पूरा होते ही मंच पर जाकर पलक से होली का गीत गाने को कह दिया।
पलक के भाई ने शुरू की मारपीट
इस पर मंच पर मौजूद पलक की मां भड़क गईं। उनके और सुधीर नारायण में कहासुनी होने लगी। पलक की मां ने तेज आवाज में सुधीर नारायण से कहा कि वह किस हैसियत से मंच पर मौजूद हैं। चलिए हटिए यहां से। इस पर सुधीर नारायण ने कहा, वे नहीं हटेंगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी दौरान वहां मौजूद पलक के भाई पलाश मुच्छाल ने सुधीर नारायण की गर्दन पर मुक्का मार दिया। इसके बाद दोनों ओर से मारपीट और खींचतान शुरू हो गई। पलक और उनकी मां भी आक्रामक मुद्रा में आयोजकों पर गुस्सा उतारने लगीं।
डीएम ने कहा होगी जांच
इसके बाद मंच जैसे अखाड़ा बन गया, सामने मौजूद हजारों दर्शक ये नजारा देखकर भौचक्के रह गए। घटना के वक्त श्रोताओं की पहली पंक्ति में कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी खुद यह नजारा देख रहे थे। डीएम गौरव दयाल भी मौजूद थे। उन्होंने भी मामले में बीच-बचाव किया। इसके बाद में कार्यक्रम बीच में ही बंद करना पड़ा। गौरव दयाल, डीएम आगरा ने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है इसकी जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
घटना के बारे में जिले के डीएम आगरा गौरव दयाल ने बताया कि सुधीर नारायण एक गाने की रिक्वेस्ट करने स्टेज पर गए थे, जिसके बाद मामला बढ़ गया। मंच पर ही सुधीर नारायण और पलाश के बीच हाथापाई हुई। घटना के बाद पलक ने माफी मगवाने की बात कही। लेकिन डीएम के मनाने पर भी वो नहीं माने। डीएम के मुताबिक झगड़े की शुरुआत पलाश ने की थी।
Created On :   28 Feb 2018 12:18 PM IST