सुरैया के लुक में नजर आईं कटरीना, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को लेकर बढ़ा एक्साइटमेंट 

In Thugs of Hindustan Katrina will be seen in the role of a bold beautiful artist
सुरैया के लुक में नजर आईं कटरीना, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को लेकर बढ़ा एक्साइटमेंट 
सुरैया के लुक में नजर आईं कटरीना, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को लेकर बढ़ा एक्साइटमेंट 
हाईलाइट
  • 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कटरीना एक बोल्ड सुंदर कलाकार सुरैया जान की भूमिका में नजर आएंगी
  • आमिर ने लिखा 'सुरैया जान सबसे खूबसूरत ठग ! धूम ३ के वक़्त से मेरा दिल इनपे आया हुआ है
  • ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का एक और मोशन पोस्टर रिलीज
  • सुरैया के लुक में नजर आई कटरीना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल फिल्म में से रोज एक एक्टर का मोशन पोस्टर रिलीज किया जा रहा है। सबसे पहले फिल्म से अमिताभ बच्चन का लुक शेयर किया गया। इसके बाद फातिमा सना शेख और जॉन क्लाइव का लुक रिलीज किया गया था। तो वहीं अब इस फिल्म से कटरीना कैफ का लुक सामने आया है। कटरीना फिल्म में सुरैया जान के लुक में कहर ढा रही हैं। 
 


देसी लुक में कटरीना

वाईआरएफ ने हाल ही में जो मोशन पोस्टर रिलीज किया है उसमें कटरीना कैफ देसी अवतार में नजर आ रही हैं। "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" में कटरीना एक बोल्ड सुंदर कलाकार सुरैया जान की भूमिका में नजर आएंगी। सुरैया ब्रिटिश भारत की सबसे खूबसूरत लड़की है जिसके प्यार में हर आदमी सबकुछ लुटाने को बेकरार है। वह देश की सबसे अच्छी नर्तकी है जिसे लोग देखना चाहते है। 

Created On :   22 Sept 2018 9:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story