15वां छांगछुन फिल्म महोत्सव का उद्घाटन

Inauguration of 15th Chhangchhun Film Festival
15वां छांगछुन फिल्म महोत्सव का उद्घाटन
15वां छांगछुन फिल्म महोत्सव का उद्घाटन
हाईलाइट
  • 15वां छांगछुन फिल्म महोत्सव का उद्घाटन

बीजिंग, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। 15वां छांगछुन फिल्म महोत्सव का 5 सितंबर को चीन के चीलिन प्रांत के छांगछुन शहर में उद्घाटन हुआ। इस महोत्सव में गोल्डन डियर अवार्ड फिल्म पुरस्कारों का चयन और प्रदान करना, फिल्म मंच, फिल्मों की प्रदर्शनी आदि पांच भाग शामिल हैं।

मैं और मेरी मातृभूमि, द कप्तान और पर्वतारोहियों आदि 15 फिल्में गोल्डन डियर अवार्ड की सर्वश्रेष्ठ फिल्म, अभिनेता और अभिनेत्री पुरस्कारों के उम्मीदवार बने हैं।

इस महोत्सव के महत्वपूर्ण भाग की तरह फिल्मों की प्रदर्शनी में रेबेक्का, सनसेट ब्लाव्ड आदि क्लासिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस बार के छांगछुन फिल्म महोत्सव में अतर्राष्ट्रीय फिल्मों की प्रदर्शनी भी शामिल है। कान, बर्लिन, वेनिस, टोरंटो आदि अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध फिल्म महोत्सवों की पुरस्कार विजेता फिल्मों और उम्मीदवार फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार का फिल्म महोत्सव में 5जी और वीआर आदि तकनीक का उपयोग करते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों भाग शामिल हैं। साथ ही महोत्सव में लोग महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के उपायों का पालन करेंगे।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   6 Sept 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story