क्या आपने देखा भारत की पहली स्पेस फिल्म 'टिक टिक टिक' का ट्रेलर?

India first tamil space movie tik tik tik trailer released
क्या आपने देखा भारत की पहली स्पेस फिल्म 'टिक टिक टिक' का ट्रेलर?
क्या आपने देखा भारत की पहली स्पेस फिल्म 'टिक टिक टिक' का ट्रेलर?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत में हॉलीवुड जैसी फिल्में कम ही बन पाती हैं। 2015 में हॉलीवुड में "द मार्टियन" जैसी फिल्म आई थी। अब भारत में भी तमिल फिल्म इंडस्ट्री को ओर से एक साइंस फिक्शन फिल्म बनाई गई है। जिसका नाम है "टिक टिक टिक"। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। शक्ति सुंदर राजन के निर्देशन में बनी यह फिल्म टाइम ट्रैवल के बारे में बात करती है और इसी के चारों ओर घूमती है। इसे हितेश झाबक द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि टिक टिक टिक 1981 में कमल हासन की एक फिल्म का टाइटल रहा है।

फिल्म "टिक टिक टिक" का ट्रेलर सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड हो रहा है। इसका ट्रेलर काफी आकर्षित करने वाला है। भले ही यह स्कोप और स्केल के मामले में यह "बाहुबली" के आस-पास न हो, लेकिन खास बात यह है कि ऐसी साइंस फिक्शन फिल्में भारतीय सिनेमा में कम ही बनी हैं। फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साइंस फिक्शन फिल्म के नाते इसमें दिए गए स्पेशल इफेक्ट्स ऑडियंस को काफी पसंद आएंगे। निर्देशक शक्ति और प्रोड्यूसर हितेश इससे पहले 2016 में आई फिल्म "मिरुथम" में भी साथ काम कर चुके हैं।

फिल्म "टिक टिक टिक" में अभिनेता श्याम रवि एम.वासु का किरदार निभा रहे हैं। उनका किरदार डिफेंस स्पेस डिवीजन का हिस्सा है। रोमांस को फिल्म में जगह नहीं दी गई है जो कि मेकर्स द्वारा उठाया गया एक रिस्की कदम हो सकता है। 2 मिनट 18 सेकंड के इस ट्रेलर को यू-ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। निर्माताओं का कहना है कि अंतरिक्ष जैसे दिखने वाले सेट बनाने पर एक विशाल बजट तैयार किया गया है। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा ऊटी, कोडाईकनाल और चेन्नई में शूट किया गया है। इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी वेंकटेश ने की है। जयराम रवि के बेटे आरव भी इस फिल्म में डेब्यू कर रहे हैं। 

Created On :   26 Nov 2017 9:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story