ट्रिबेका में भारतीय फिल्म ट्रिस्ट विद डेस्टिनी का होगा वर्ल्ड प्रीमियर
- ट्रिबेका में भारतीय फिल्म ट्रिस्ट विद डेस्टिनी का होगा वर्ल्ड प्रीमियर
मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय फिल्म निर्माता प्रशांत नायर की एंथोलॉजी फीचर ट्रिस्ट विद डेस्टिनी का न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल के आगामी संस्करण में वर्ल्ड प्रीमियर होगा।
समकालीन भारत में स्थापित, इंडो-फ्रेंच को-प्रोडक्शन की यह फिल्म तीन अलग-अलग पृष्ठभूमि के पात्रों के संघर्ष के बारे में बताती है, जो वे अपने भाग्य को मात देने के लिए करते हैं। इस फिल्म में विनीत कुमार, कनी कुसरुति, पालोमी घोष, जयदीप अहलावत, आशीष विद्यार्थी ओर सुहासिनी मणिरत्नम हैं।
निर्देशक नायर ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, हम बहुत सम्मानित और रोमांचित हैं कि हमारी फिल्म का ट्रिबेका में प्रीमियर होगा, जो कि ढेर सारे ऐसे कलाकारों का घर है, जिन्होंने हमें प्रेरित किया है। ट्रिस्ट विद डेस्टिनी एक नितांत व्यक्तिगत फिल्म है जो उस चिंताजनक समय की प्रतिक्रियाओं से उपजी है, जिसमें हम जी रहे हैं।
ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल की स्थापना हॉलीवुड के दिग्गज रॉबर्ट डि नीरो ने की थी। 2020 का फेस्टिवल अप्रैल में होगा।
ट्रिस्ट विद डेस्टिनी दिृश्यम फिल्म्स की है।
Created On :   4 March 2020 6:00 PM IST