जर्मन बिग ब्रदर के प्रतिभागियों को दी गई कोविड-19 की जानकारी

Information of Kovid-19 given to the participants of German Big Brother
जर्मन बिग ब्रदर के प्रतिभागियों को दी गई कोविड-19 की जानकारी
जर्मन बिग ब्रदर के प्रतिभागियों को दी गई कोविड-19 की जानकारी
हाईलाइट
  • जर्मन बिग ब्रदर के प्रतिभागियों को दी गई कोविड-19 की जानकारी

बर्लिन, 21 मार्च (आईएएनएस)। जर्मनी के रिएलिटी शो बिग ब्रदर के प्रतिभागियों को शो के दौरान ही ऑन कैमरा कोविड-19 महामारी की पूरी जानकारी दी गई।

प्रतिभागियों ने करीब एक महीने पहले बिग ब्रदर के घर के अंदर प्रवेश किया था और इसी दौरान चीन के वुहान में कोविड-19 के पहले मामले की पुष्टि हुई थी। घर के सदस्यों को इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था कि पिछले कुछ हफ्तों में देश और दुनिया में किस तरह के हालात हैं।

बीबीसी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी में कोरोनावायरस के 6,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 13 लोगों के मरने की खबर आई है।

उन्हें दुनिया की इस भयावह स्थिति से अवगत कराने के लिए यह वीडियो दिखाया गया, जिसमें सदस्यों को शो के रेजिडेंट डॉक्टर से सवाल पूछने की भी अनुमति दी गई। प्रतिभागियों को उनके परिवार के सदस्यों के वीडियो संदेश भी दिखाए गए। इस दौरान कई प्रतिभागी रोने भी लगे, उन्हें दुनिया और अपने करीबियों की फिक्र सताने लगी।

14 पुरूष और महिलाओं को वर्तमान स्थिति से दूर घर के अंदर रखने के चलते शो के निर्माताओं को दर्शकों से खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने सदस्यों को इस बारे में पूरी जानकारी देने का फैसला किया। पहले 9 मार्च को घर के अंदर उपस्थित हुए चार सदस्यों को कोरोनावायरस के बारे में बाकियों से बात नहीं करने को कहा गया था।

Created On :   21 March 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story