अनिद्रा मुझे सोने नहीं देता : नोरा फतेही

Insomnia doesnt make me sleep: Nora Fatehi
अनिद्रा मुझे सोने नहीं देता : नोरा फतेही
अनिद्रा मुझे सोने नहीं देता : नोरा फतेही

मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)। हालांकि यह लॉकडाउन का प्रभाव हो सकता है, लेकिन अभिनेत्री व डांसर नोरा फतेही ने हाल ही में यह स्वीकार किया है कि जब भी वह सोने की कोशिश करती हैं, इंसोम्निया (अनिद्रा) उन्हें परेशान करता है।

नोरा ने यह खुलासा एक टिकटॉक वीडियो में किया है, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की है।

फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर 17 लाख व्यूज प्राप्त कर चुके वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, जब भी मैं सोने की कोशिश करती हूं, इंसोम्निया मुझे सोने नहीं देता, क्या और किसी को भी इसका सामना करना पड़ता है? मुझे टिकटॉक पर फॉलो करें।

हाल ही में नोरा ने एक और वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के बीच अपने पाक कौशल का प्रदर्शन किया।

इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने इफ्तारी के लिए बनाए गए व्यंजनों की तस्वीर और वीडियो साझा किया था। इफ्तारी रमजान के दौरान शाम को रोजा तोड़ने वाले खाद्य पदार्थो को कहते हैं।

वहीं काम की बात करें तो नोरा अब अजय देवगन स्टारर फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आएंगी।

Created On :   4 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story