ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान का इंस्टा डेब्यू, वायरल हो रही उनकी पोस्ट की तस्वीर
डिजीटल डेस्क, मुम्बई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र का लोगो सोमवार को प्रयागराज कुंभ में भव्य तरीके से लांच किया गया। ड्रोन की मदद से हवा में जगमगाती रोशनियों से लोगो को हजारों लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया। एक तरफ जहां शिवरात्रि के खास दिन पर फिल्म का लोगो रिलीज किया गया। वहीं दूसरी तरफ फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने भी इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया।
[removed][removed]
इंस्टाग्राम पर आते ही अयान ने एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में एक कपल है। जो सूरज की रोशनी में एक दूसरे को गले लगाते हुए खड़ा हुआ है। प्रेमी सूरज की रोशनी से प्रेमिका को बचाने की कोशिश कर रहा है। साथ ही अयान ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा "Part 1: Love"। इस एनिमेटेड तस्वीर को हैश टैग ब्रह्मास्त्र पर खूब शेयर किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह कपल रणबीर और आलिया की तरह ही दिख रहा है। यही कारण है कि लोग इस तस्वीर को पसंद कर रहे हैं।
[removed][removed]
इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। रणबीर और आलिया के रिलेशन के चलते भी यह फिल्म लगातार चर्चा में है। इस फिल्म के स्टार्स, फिल्म का लोगो रिलीज करने के लिए फ्लाइट लेकर कुंभ के लिए रवाना हुए थे। लाइट शो आयोजित कर ड्रोन की सहायता से फिल्म का लोगो लांच किया गया। फिल्म का लोगो लांच करने के पहले मेकर्स द्वारा सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर जारी किया गया।
इस पूरे इवेंट को धर्मा प्रोडक्शन्स के वैरिफाइड फेसबुक पेज पर लाइव टेलीकास्ट किया गया। दर्शकों ने इस फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया। टीजर रिलीज होते ही यूजर्स ने इसकी तारीफ में कई सारे कमेंट किए। फिल्म की कहानी के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
Created On :   5 March 2019 9:16 AM IST