इंस्टाग्राम ने सुशांत सिंह के अकाउंट में जोड़ा रिमेंबरिंग शब्द

Instagram added reminder words to Sushant Singhs account
इंस्टाग्राम ने सुशांत सिंह के अकाउंट में जोड़ा रिमेंबरिंग शब्द
इंस्टाग्राम ने सुशांत सिंह के अकाउंट में जोड़ा रिमेंबरिंग शब्द

मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। इंस्टाग्राम ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट में शुक्रवार को प्रोफाइल बायो में रिमेंबरिंग शब्द जोड़कर इसे उनकी स्मृति के तौर पर सम्मान दिया है।

अभिनेता को 14 जून को अपने घर में लटका हुआ पाया गया था और एक दिन बाद शहर में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। मुंबई पुलिस वर्तमान में युवा अभिनेता के असामयिक निधन की जांच कर रही है।

वहीं सुशांत की टीम एक वेबसाइट भी लेकर आई है, जो दिवंगत अभिनेता के विचारों, सीख, सपनों और इच्छाओं के बारे में बताएगी। ये वही चीजें हैं जिसे अभिनेता अपने प्रशंसकों के साथ साझा करना चाहते थे।

Created On :   19 Jun 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story