शीर्षासन को निपुणता से करने की कोशिश में जुटी इरा
By - Bhaskar Hindi |21 July 2020 2:00 PM IST
शीर्षासन को निपुणता से करने की कोशिश में जुटी इरा
हाईलाइट
- शीर्षासन को निपुणता से करने की कोशिश में जुटी इरा
मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान फिटनेस का शौक रखती हैं।
इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने हालिया साझा किए स्टोरी में इरा निपुणता से शीर्षासन करने की कोशिश में जुटी नजर आईं।
अपने वीडियो के कैप्शन में वह लिखती हैं, और फिर सबकुछ बहुत कनफ्यूज करने वाला लगता है। हम कल फिर से कोशिश करेंगे।
इस महीने की शुरुआत में इरा ने अपने नए घर में जाने की खबर को इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ साझा किया।
कैप्शन में उन्होंने लिखा, देखिए यह है मेरा नया घर। हैशटैगमूविंगआउट हैशटैगमायस्पेस हैशटैगफस्र्टटाइम हैशटैगन्यूबिगिनिंग्स हैशटैगमाइलस्टोन हैशटैगकांटवेट हैशटैगलेटदएडल्टटिंगबिगिन हैशटैगमैनवर्सेजहाउस।
Created On :   21 July 2020 7:30 PM IST
Tags
Next Story