इरफान ने मेरे साथ हमेशा छोटे भाई की तरह बर्ताव किया : दीपक डोबरियाल

Irfan always treated me like a younger brother: Deepak Dobriyal
इरफान ने मेरे साथ हमेशा छोटे भाई की तरह बर्ताव किया : दीपक डोबरियाल
इरफान ने मेरे साथ हमेशा छोटे भाई की तरह बर्ताव किया : दीपक डोबरियाल

मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता दीपक डोबरियाल, जिन्होंने इरफान खान के साथ इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म अंग्रेजी मीडियम में काम किया था, उनका कहना है कि दिवंगत अभिनेता उनके लिए एक बड़े भाई की तरह थे।

दीपक ने आईएएनएस से कहा, मुझे अभिनय के शिल्प को समझाने से लेकर मुझे स्क्रीन पर वास्तविक भाव देने के तरीके सिखाना, उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और एक बड़े भाई की तरह मेरी बहुत मदद की। उनकी मृत्यु मेरे लिए एक निजी क्षति है।

इरफान का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया।

अपने दिवंगत सह-कलाकार को याद करते हुए दीपक ने बताया कि किस तरह कैंसर का इलाज करवाते हुए उन्होंने अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग की थी।

उन्होंने कहा, दर्द में होने के बावजूद उन्होंने विधिवत अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को पूरा किया। वह अपने स्वास्थ्य के गुलाबी रंग में नहीं थे, इसलिए मैंने हमेशा शूटिंग के दौरान उन्हें हंसाने की पूरी कोशिश की। मैं उनके साथ हमेशा मजाक करता था और उन्हें कभी बुरा नहीं लगता था। उन्होंने हमेशा मेरे साथ छोटे भाई की तरह बर्ताव किया।

दीपक ने कहा, उनके निधन की खबर को पचा पाना मुश्किल है। हमने उर्दू मीडियम या चीनी मीडियम पर भी काम करने की योजना बनाई थी। अब यह सपना है जो कभी सच नहीं होगा।

Created On :   29 April 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story