इरफान की पत्नी ने साझा की अभिनेता की तस्वीर, लिखा भावुक नोट

Irfans wife shared actors photo, wrote emotional note
इरफान की पत्नी ने साझा की अभिनेता की तस्वीर, लिखा भावुक नोट
इरफान की पत्नी ने साझा की अभिनेता की तस्वीर, लिखा भावुक नोट

मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। इरफान खान का निधन हुए एक महीना हो गया है। दिवंगत अभिनेता की पत्नी सुतापा सिकदर ने कुछ तस्वीरों के साथ एक भावनात्मक नोट साझा किया।

अपने फेसबुक प्रोफाइल पर, सुतापा ने दो तस्वीरें साझा की हैं। एक तस्वीर में इरफान नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में यह जोडा कैमरे के लिए पोज देता हुआ दिख रहा है।

उन्होंने लिखा, सही करने और गलत करने के विचारों से परे एक दुनिया है। मैं आपसे वहीं मिलूंगी। बस यह समय की बात है .. मिलेंगे बातें करेंगे .. जब हम फिर से मिलेंगे।

इरफान खान का 29 अप्रैल को मुंबई में निधन हो गया था। वह 54 वर्ष के थे।

अभिनेता तब से बीमार थे जब उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चला था। तब से ही उनका इलाज चल रहा था और वे इलाज के लिए विदेश भी गए थे।

Created On :   30 May 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story