लंदन में इलाज करा रहे इरफान ने त्र्यंबकेश्वर में किया हवन, 2 दिन में वापस लौटे

लंदन में इलाज करा रहे इरफान ने त्र्यंबकेश्वर में किया हवन, 2 दिन में वापस लौटे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान लंदन में न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान खान किसी पर्सनल काम के लिए भारत आए थे। हालांकि, अब वो वापस लंदन लौट गए हैं। इरफान खान की पूरी फैमिली इस वक्त लंदन में उनके साथ हैं। वेबसाइट Spotboye की रिपोर्ट के मुताबिक इरफान खान हाल ही में भारत वापस लौटे थे। इस दौरान वह नासिक स्थित त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर में पंडितों के साथ पूजा और हवन किया। वेबसाइट को सूत्रों के मुताबिक इरफान पर्सनल काम के लिए भारत वापस लौटे थे। इरफान कितने दिन पहले आए थे इसकी अभी जानकारी नहीं आई है, लेकिन ये केवल दो दिन की ट्रिप थी। इसके तुरंत बाद इरफान खान अपना इलाज करवाने के लिए वापस लंदन चले गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान को अभी डॉक्टर ने क्लीन चिट नहीं दी है। 

 

मार्च में लौटंगे भारत 

रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान मार्च तक भारत वापस लौट सकते हैं। डॉक्टरों को उम्मीद है कि अगले साल मार्च तक वे मूवी सेट पर लौट सकेंगे। लेकिन इसके लिए इरफान को डॉक्टर की गाइडलाइन्स फॉलो करनी होगी। आपको बता दें कि इरफान ने इस साल ट्वीट कर बीमारी का खुलासा किया था। इरफान ने लिखा था कि- जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है। 

 

ट्वीट कर इरफान ने बताई थी बीमारी

इरफान ने कुछ महीनों पहले ट्वीट कर बीमारी का खुलासा किया था। लिखा था कि, "जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है, लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है। मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों को तलाश करते-करते मेरा सामना एक दुर्लभ बीमारी से हो जाएगा।"

 

दीपिका के साथ अगली फिल्म 

इरफान के भारत आकर हिंदी मीडियम-2 की शूटिंग शुरू करने की खबर सामने आई थी। हालांकि, इरफान के प्रवक्ता ने इसे खारिज कर दिया था। इरफान के प्रवक्ता ने बयान जारी कर ऐसी खबरों को अफवाह बताया गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो इरफान खान मार्च में विदेश से लौटने के बाद एक्टर हिंदी मीडियम-2 की शूटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इरफान सपना दीदी में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण थीं। हालांकि, दीपिका ने शादी के कारण ये फिल्म की छोड़ दी थी।

Created On :   26 Nov 2018 3:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story