इरफान खान को हुई दुर्लभ बीमारी, कहा "मेरे लिए दुआ करें सभी"
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान इन दिनों किसी दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं। इसकी जानकारी खुद इरफान खान ने ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा कि वह किसी दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं लेकिन इसकी जांच रिपोर्ट आने तक वह इस बीमारी को लेकर कुछ भी साझा नहीं करेंगे। हालांकि कुछ दिनों पहले ही उन्हें ज्वाइंडिस होने की सूचना आई थी। जिसके चलते उनकी राजनीतिक व्यंग्य पर आधारित सीरीज "द मिनिस्ट्री" की शूटिंग रुक गई थी। इस फिल्म की शूटिंग के लिए इरफान खान को पंजाब जाना था। इसके बाद उन्हें अपनी अगली फिल्म "ब्लैकमेल" का प्रमोशन भी करना था। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।
Black male has turned yellow !! Down with sudden attack of jaundice. Was looking forward to meeting my friends in media on the trailer launch of #BLACKमेल , but will have to wait for this to pass.
— Irrfan (@irrfank) February 21, 2018
अभिनेता ने ट्वीट कर बताया कि वह और उनका परिवार उनकी बीमारी की खबर से काफी विचलित हैं, साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वह उनके स्वास्थ्य के बारे में किसी भी तरह की अटकलें न लगाएं। इरफान ने लिखा कि कभी- कभी आप जगते हैं और पाते हैं कि आप की जिंदगी पूरी तरह से हिल चुकी है। बीते 15 दिन में मेरी जिंदगी अनिश्चितता की कहानी बन गई है। मुझे इसके बारे में अंदाजा भी नहीं था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे एक दुर्लभ बीमारी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि "मैंने कभी आशा का दामन नहीं छोड़ा और हमेशा अपने पसंद के लिए लड़ाई लड़ी और हमेशा लड़ूंगा।
— Irrfan (@irrfank) March 5, 2018
इरफान ने कहा दुआ करें
इरफान ने आगे लिखा कि मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हम सब फिलहाल इस बीमारी से निकलने के अच्छे रास्ते तलाश रहे हैं। इस कोशिश के दौरान कृपया अटकलें न लगाएं क्योंकि एक सप्ताह- दस दिन के भीतर मैं खुद ही आपके साथ अपनी कहानी साझा करूंगा, तब तक के लिए मेरे लिए दुवाएं और प्राथनाएं करें। गौरतलब है कि 21 फरवरी को अभिनेता के प्रवक्ता ने यह कहते हुए एक बयान जारी किया था कि जांच में पता चला है कि वह गंभीर पीलिया से पीड़ित हैं। इरफान इन दिनों "ब्लैकमेल" के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म प्रमोशन के अलावा वे जल्द ही विशाल भारद्वाज की दीपिका पादुकोण स्टारर आगामी फिल्म में बिजी होने वाले थे।
हिंदी मीडियम की शूटिंग भी होगी लेट
इरफान और दीपिका दोनों की सेहत को मद्देनजर रखते हुए फिल्म की शूटिंग फिलहाल टाल दी गई है। इसके बाद वह विशाल भारद्वाज के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम की शूटिंग भी शुरू होनी है। इस फिल्म को होमी अदजानिया डायरेक्ट करने वाले हैं। हिन्दी मीडियम को हिंदी मीडियम (2017)’ को बेस्ट फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इसके साथ ही इरफान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था। हाल ही में इरफान खान की फिल्म ब्लेकमेल का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है।
Created On :   6 March 2018 11:50 AM IST