शूटिंग करते-करते इरफान खान की हुई ये हालत, अस्पताल में हुए भर्ती
डिजिटल डेस्क, मुबई। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान को इन दिनों पीलिया हो गया है। जिसके चलते उनकी राजनीतिक व्यंग्य पर आधारित सीरीज "द मिनिस्ट्री" की शूटिंग रूक गई है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए इरफान खान को पंजाब जाना था। इसके बाद उन्हें अपनी अगली फिल्म "ब्लैकमेल" का प्रमोशन भी करना था। फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इरफान के पब्लिसिस्ट ने एक बयान में कहा, "चिकित्सकों ने इरफान खान को आराम करने की सलाह दी है।
जल्द शुरू करेंगे विशाल भारद्वाज की फिल्म
बता दें कि इरफान अमेजन की प्राइम वीडियो सीरीज "द मिनस्ट्रिी" में नजर आएंगे। इसके बाद इरफान खान "एस हुसैन जैदी" की किताब "माफिया क्वीन्स" पर आधारित है। विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और इरफान खान एक बार फिर साथ दिखेंगे। खबर है कि विशाल की इस फिल्म की शूटिंग अब आगे खिसक गई है। पहले इस फिल्म को मार्च के पहले हफ्ते में फ्लोर पर जाना था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
विशाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करके बताया कि "इरफान को पीलिया हो गया है और दीपिका को "पद्मावत" के दौरान हुआ कमर दर्द फिर से परेशान कर रहा है।"
फिल्म हिंदी मीडियम की भी शुरू होनी है शूटिंग
इसके बाद वह विशाल भारद्वाज के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम की शूटिंग भी शुरू होनी है। इस फिल्म को होमी अदजानिया डायरेक्ट करने वाले हैं। हिन्दी मीडियम को हिंदी मीडियम (2017)’ को बेस्ट फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इसके साथ ही इरफान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था। हाल ही में इरफान खान की फिल्म ब्लेकमेल का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है।
Created On :   22 Feb 2018 1:03 PM IST