कहीं किम कार्दशियां, कान्ये वेस्ट की शादी संकट में तो नहीं?

Is Kim Kardashian, Kanye Wests wedding in trouble?
कहीं किम कार्दशियां, कान्ये वेस्ट की शादी संकट में तो नहीं?
कहीं किम कार्दशियां, कान्ये वेस्ट की शादी संकट में तो नहीं?

लॉस एंजेलिस, 8 मई (आईएएनएस)। हॉलीवुड जोड़ी किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट लॉकडाउन के दौरान कथित तौर पर एक दूसरे से काफी लड़ रहे हैं।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने द सन को बताया कि दोनों घर के अलग-अलग छोर पर रह रहे हैं।

सूत्र ने कहा, किम और कान्ये इस महामारी के दौरान एक दूसरे से बहस कर रहे हैं और लड़ रहे हैं।

सूत्र ने कहा, किम क्रेजी हो रही है। वहीं बच्चों के साथ वह अकेले ही काफी समय बिता रही हैं। वह कान्ये से निराश है और उन्हें लगता है कि वह पारिवारिक जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। वे चीजों को संभालने के लिए घर के विपरीत छोर पर रह रहे हैं।

बीते महीने एक अन्य सूत्र ने भी यूएस वीकली से बताया था कि किम और कान्ये क्वारंटीन के दौरान काफी लड़ रहे हैं।

यह भी रिपोर्ट सामने आई थी कि कान्ये अपनी पत्नी को स्पेस देने के लिए बच्चों को व्योमिंग लेकर गए थे।

एक सूत्र ने हॉलीवुड लाइफ को बताया, किम को वास्तव में एक ब्रेक की और कुछ समय खुद के साथ बिताने की आवश्यकता है। इसलिए कान्ये बच्चों को अपने साथ लेकर गए थे। वह बच्चों से बहुत प्यार करती है, लेकिन किसी भी मां को खुद के लिए भी वक्त की जरुरत होती है। उसे बच्चों की शोर से ब्रेक की जरूरत है।

Created On :   8 May 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story