क्या उर्वशी रौतेला की नई फिल्म एम्मा स्टोन की ईजी ए से प्रेरित है?
- क्या उर्वशी रौतेला की नई फिल्म एम्मा स्टोन की ईजी ए से प्रेरित है?
मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की फिल्म वर्जिन भानुप्रिया जल्द ही रिलीज होने वाली है। उनका कहना है कि कई लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या उनकी ये फिल्म हॉलीवुड स्टार एम्मा स्टोन की फिल्म ईजी ए से प्रेरित है।
ईजी ए 2010 में आई एक अमेरिकी कॉमेडी फिल्म है। फिल्म ऑलिव के बारे में है, जो अपने कॉलेज के एक लड़के के साथ अपनी वर्जिनिटी खोने को लेकर अपने सबसे अच्छे दोस्त से झूठ बोलती है।
अपनी फिल्म के बारे में उर्वशी ने आईएएनएस को बताया, यह कॉमेडी और ड्रामा दोनों है। यह आज के युवाओं से जुड़ी हुई फिल्म है। यह एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है जो परिवार और युवाओं के बीच के संबंधों को बताती है।
उन्होंने आगे कहा, बहुत से लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या यह फिल्म एम्मा स्टोन की फिल्म ईजी ए से प्रेरित है, लेकिन इस बात को मैं पूरी तरह से उनकी कल्पना पर छोड़ दूंगी, क्योंकि फिल्म देखने के बाद उन्हें कहानी पता चल जाएगी।
वर्जिन भानुप्रिया 16 जुलाई को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है। फिल्म की टीम ने हाल ही में एक वर्चुअल मीटिंग भी की थी।
Created On :   1 July 2020 9:30 AM IST