ईशा-आनंद की रिसेप्शन पार्टी, तस्वीरों में देखें कौन-कौन सी हस्ती पार्टी में हुई शामिल

By - Bhaskar Hindi |14 Dec 2018 5:22 PM IST
ईशा-आनंद की रिसेप्शन पार्टी, तस्वीरों में देखें कौन-कौन सी हस्ती पार्टी में हुई शामिल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के शादी के बंधन में बंधने के बाद वेडिंग रिसेप्शन का सिलसिला चल रहा है। गुरुवार को आनंद पीरामल की फैमिली ने अपने करीबियों को एक पार्टी दी थी। इसके बाद शुक्रवार को मुकेश अंबानी ने मुंबई के जियो गार्डन में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी। इस पार्टी में सभी गेस्ट को फॉर्मल वियर में बुलाया गया था। ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर एआर रेहमान और तबला वादक ज़ाकिर हुसैन को भी रिसेप्शन में इन्वाइट किया गया था। यहां पर आयोजित म्यूजिक कंसर्ट में उन्होंने शानदार प्रस्तुति दी। ज़ाकिर और रहमान के अलावा बॉलीवुड, बिजनेस और राजनीतिक जगत की कई हस्तियां इसमें शामिल हुए। बता दें कि 12 दिसंबर को ईशा और आनंद शादी के बंधन में बंधे हैं।

1/13

2/13

3/13

4/13

5/13

6/13

7/13

8/13

9/13

10/13

11/13

12/13

13/13
Created On :   14 Dec 2018 10:16 PM IST
Next Story