ईशान धवन ने गुड़ से मीठा इश्क में अपना किरदार निभाने के लिए ट्रेकिंग सीखी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता ईशान धवन ने बताया कि कैसे उन्होंने गुड़ से मीठा इश्क शो में अपनी भूमिका के लिए तैयारी की। ईशान शो में मुख्य भूमिका निभाने और पूरी तरह से अलग किरदार निभाने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं। अपनी भूमिका में ढलने के लिए उन्होंने ट्रेकिंग शुरू की।
अपने किरदार के लिए की गई तैयारियों के बारे में बताते हुए ईशान ने कहा, गुड से मीठा इश्क में मैं पहली बार मुख्य किरदार निभा रहा हूं। मेरा किरदार नील खुराना से संबंधित है, जो दिल्ली का रहने वाला है। वह जहां भी जाते हैं अपने कैमरे को अपने साथ ले जाते हैं और हर पल को उसमें ट्रैक करते हैं।
प्रोमो में नील खुराना के रूप में, मुझे एक पहाड़ पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है, हालांकि मैंने पहले कभी ट्रेकिंग नहीं की थी। ट्रेकिंग की आदत डालने के लिए, मैंने शो के लिए शूटिंग शुरू होने से पहले महाबलेश्वर के पास स्थित देवकुंड वाटरफॉल ट्रेक का दौरा किया, जहां मैं पहाड़ों पर चढ़ गया, जिससे मुझे समझ में आया कि ऐसे में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
गुड़ से मीठा इश्क 18 अप्रैल से स्टार भारत पर शुरू होगा।
(आईएएनएस)
Created On :   15 April 2022 6:04 PM IST