ईशान खट्टर के आनंद भरे कप का राज

Ishaan Khattars secret cup of joy
ईशान खट्टर के आनंद भरे कप का राज
ईशान खट्टर के आनंद भरे कप का राज

मुंबई, 13 मई (आईएएनएस) अभिनेता ईशान खट्टर ने अपने आनंद भरे कप का खुलासा करते हुए बताया कि वह कुछ और नहीं कॉफी से भरा कप है।

ईशान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह कॉफी बना रहे हैं, वह लगतार कॉफी मिक्स को मिलाने के बाद उसमें गर्म पानी डालते हैं।

उन्होंने लिखा, एक आनंद भरे कप को बनाने के लिए आपको जरूरत है कॉफी, पानी और एक चम्मच की।

शाहिद कपूर के छोटे भाई इशान ने माजिद मजीदी की बियॉन्ड द क्लाउड्स के साथ अभिनय की शुरुआत की थी, जिसमें उनके साथ मालविका मोहनन भी थीं।

साल 2018 में धड़क से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाले यह अभिनेता अब एक्शन ड्रामा फिल्म खाली पीली में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडेय हैं।

Created On :   13 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story