ईशान को फ्रीस्टाइल शैली में नाचना पसंद है : राजित देव

Ishaan loves dancing in freestyle: Rajit Dev
ईशान को फ्रीस्टाइल शैली में नाचना पसंद है : राजित देव
ईशान को फ्रीस्टाइल शैली में नाचना पसंद है : राजित देव
हाईलाइट
  • ईशान को फ्रीस्टाइल शैली में नाचना पसंद है : राजित देव

मुंबई, 16 सितंबर (आईएएनएस)। कोरियोग्राफर राजित देव का कहना है कि अभिनेता ईशान खट्टर के साथ काम करना बहुत आसान है, जिन्हें फ्रीस्टाइल डांस करना बहुत भाता है।

राजित ने ईशान की आने वाली फिल्म खाली पीली से नए गीत तहस नहस को कोरियोग्राफ किया है।

ईशान के साथ काम करने के अपने अनुभव पर राजित कहते हैं, वह एक गजब के डांसर हैं। वह इस क्षेत्र में वह प्रशिक्षित हैं और उन्हें हिप-हॉप से खास लगाव है। जिस भी गाने को वह सुनते हैं, उस पर उन्हें फ्रीस्टाइल शैली में डांस करना काफी अच्छा लगता है, तो कुल मिलाकर उनके साथ जुड़ना और उन्हें कोरियोग्राफ करना मेरे लिए काफी आसान रहा। मुझे याद है कि एफ्रो म्यूजिक पर मैं और ईशान दोनों ही झूमते थे। डांस के स्टेप्स पर काम करने से पहले यह हमारा वार्मअप हुआ करता था।

एएसएन/एसजीके

Created On :   16 Sept 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story