क्यों ‘इश्कबाज’ के प्रोड्यूसर संजय बैरागी ने किया सुसाइड ?
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के उपनगर मलाड में जाने-माने टेलीविजन सीरियल प्रोड्यूसर और कला निदेशक संजय बैरागी ने 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि टेलीविजन शो ‘इश्कबाज’ के प्रोड्यूसर संजय बैरागी ने शुक्रवार शाम को जनकल्याण नगर में सिलिकॉन वैली बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी है। पुलिस के अनुसार, बैरागी निजी कारणों के चलते तनाव में थे। सुसाइड से पहले उन्होंने एक नोट भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने इस कदम को उठाने के पीछे का कारण लिखा था।
आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे संजय
अधिकारियों ने बताया कि पहल ऐसा लग रहा था कि उनका संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गए, लेकिन सुइसाइड नोट मिलने सब साफ हो गया। बताया जा रहा है कि सुसाइड से पहले वे अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ होली खेलने गए थे। उन्होंने अपने करीबियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। वह मुंबई के मलाड के जनकल्याण नगर (सिलिकॉन वैली) में रहते थे। संजय पैसों की तंगी से गुजर रहे थे, इस बारे में उन्होंने शो के प्रोड्यूसर गुल खान से भी बात की थी।
गुल खान ने कहा बेहतरीन इंसान थे संजय
संजय की मौत के बारे में गुल खान से बात की गई तो उन्होंने कहा, संजय एक बेहतरीन वर्कर थे। वह पूरा प्रोडक्शन वर्क अच्छी तरह संभाल रहे थे। वह सीधे मेरे कॉन्टैक्ट में नहीं थे, इसलिए मैं उनकी मौत का कारण नहीं जानता। हम सभी उनकी अंतिम यात्रा में गए थे, लेकिन अभी तक उस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। संजय की मौत से सीरियल की पूरी टीम और टीवी जगत के कई लोग सदमें में हैं।
टीवी शो इश्कबाज में शिवाय सिंह ओबेरॉय का किरदार निभाने वाले नकुल मेहता ने भी इस घटना के बारे में कुछ भी बात करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि कहीं और कोई वजह तो नहीं थी संजय बैरागी के आत्महत्या करने की। फिलहाल सुसाइड लेटर के आधार पर पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है।
Created On :   5 March 2018 10:26 AM IST