महामारी के बीच मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना जरूरी : जैकमैन
न्यूयॉर्क, 25 मई (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता ह्यू जैकमैन का मानना है कि कोरोनावायरस महामारी के बीच मानसिक स्वास्थ्य की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए और उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें मदद की जरूरत है।
एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रेलिया को दिए साक्षात्कार में जैकमैन ने बताया कि वह जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं।
जैकमैन ने कहा, इन सबसे गुजर चुका होने के कारण मैंने बहुत कुछ सीखा है और हम इस बारे में और ज्यादा बात करने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने कहा, यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें दुनियाभर में और ऑस्ट्रेलिया में और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
जैकमैन ने कहा, हमें एक-दूसरे की देखभाल न सिर्फ आर्थिक व शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी करने की जरूरत है, इसे प्राथमिकता देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि काफी अकेलापन है और यह महामारी इसे और बढ़ावा दे रहा है।
Created On :   25 May 2020 8:30 PM IST