अगर अनन्या और हम साथ काम करेंगे तो बहुत मजा आएगा : चंकी
मुंबई, 16 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता चंकी पांडे का कहना है कि उनकी बेटी अभिनेत्री अनन्या पांडे अगर उनके साथ काम करेगी तो उन्हें बहुत मजा आएगा।
चंकी ने आईएएनएस को बताया, अगर अनन्या और हम एक साथ काम करते हैं तो हमें बहुत मजा आएगा। हम दोनो एक दूसरे से अच्छा करना चाहेंगे, क्योंकि वह बहुत कम्पिटिटिव है और मैं तो हूं ही।
तीस साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे अभिनेता ने मजाक में कहा कि अगर हम पिता-बेटी की जोड़ी एक साथ काम करें तो, कम्पिटिशन की भावना से घर में वार हो जाएगा।
उन्होंने मजाक में कहा, अगर हम कैमरे के सामने आते हैं, मैं तो पुराना चावल हूं। इसलिए मैं लाइमलाइट को गले लगाने की कोशिश करता हूं। अनन्या भी कुछ ट्रिक आजमाएगी। अगर हम साथ आए तो परिवार में कम्पिटिशन का माहौल हो जाएगा और घर में एक विश्व युद्ध हो सकता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, चंकी वेब शो अभय 2 में दिखाई दिए थे, जिसमें वह निगेटिव किरदार में थे।
Created On :   16 Aug 2020 8:30 PM IST