नच-बलिए की सह-मेजबान बनना सौभाग्य की बात : वालूशा
By - Bhaskar Hindi |27 July 2019 11:30 AM IST
नच-बलिए की सह-मेजबान बनना सौभाग्य की बात : वालूशा
हाईलाइट
- डांस शो नच-बलिए में मनीश पॉल के साथ सह-मेजबान के तौर पर शो से जुड़ने के बाद मॉडल व अभिनेत्री वालूशा डिसूजा का कहना है कि अभिनेता के साथ काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है
- वालूशा ने कहा
- इस नए सफर को शुरू करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं
वालूशा ने कहा, इस नए सफर को शुरू करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं शो के शुरू होने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं। मुझे आशा है कि दर्शक खुले दिल से मेरा स्वागत करेंगे और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतर पाऊंगी। इसके साथ ही मनीष पॉल जैसे प्रतिभावान शख्स के साथ काम करना वास्तव में मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं इस मौके को पाकर कृतज्ञ हूं।
वालूशा एक सफल मॉडल हैं। इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म फैन से बॉलीवुड में कदम रखा था।
नच बलिए 9 का प्रसारण स्टार प्लस पर होता है।
--आईएएनएस
Created On :   27 July 2019 5:00 PM IST
Next Story