लॉन्च हुआ नॉन स्टॉप मिस्ट्री थ्रिलर, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर 'इत्तेफाक' का ट्रेलर
डिजिटल डेस्क,मुंबई। लंबे वक्त से बॉलीवुड एक भी अच्छी संस्पेंस-थ्रिलर फिल्म नहीं आई हैं, लेकिन अब लगता है कि संस्पेंस-थ्रिलर फिल्म पसंद करने वालों का इंतजार खत्म होगा हैं। शाहरुख खान, गौरी खान और करण जौहर अपने प्रोडक्शन में बनी "इतेफाक" लेकर आए है। गुरुवार रात को इस फिल्म का ट्रेलर लॉंन्च किया गया। ट्रेलर काफी दिलचस्प है। फिल्म के नाम के साथ-साथ फिल्म टैगलाइन "1 रात, 2 खून, दो संदिग्ध" सस्पेंस को और भी बढ़ा रहा है।
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना लीड रोल में नजर आएंगे। ढाई मिनट के इस ट्रेलर से साफ है कि फिल्म की कहानी डबल मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है, इसमें अक्षय खन्ना पुलिस ऑफिसर देव का किरदार निभा रहे हैं। वहीं सोनाक्षी सिन्हा माया के किरदार में और विक्रम सिद्धार्थ मल्होत्रा डबल मर्डर के मुख्य आरोपी बने हैं। पुलिस ऑफिसर देव दोनों आरोपियों से पूछ-ताछ करते दिख रहे हैं। ये दोनों ही अलग-अलग कहानियां सुनाकर उन्हें कन्फयूज करते नजर आ रहे हैं। विक्रम और माया में से कातिल कौन है? डबल मर्डर की सच्चाई में कितना "इत्तेफाक" है? इससे राज 3 नवंबर को खुलेगा।
1969 की फिल्म का रीमेक है "इत्तेफाक"
आपको बता दें कि "इत्तेफाक" 1969 में इसी नाम से बन चुकी है, 2017 की ये फिल्म पुरानी फिल्म का रिमेक हैं। 1969 में बनी इत्तेफाक को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में राजेश खन्ना और नंदा लीड रोल में थे।
नहीं होगा प्रमोशन
दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म का प्रमोशन नहीं किया जाएगा। फिल्म के को-प्रोड्यूसर करन जौहर ने कहा है, "पहली बार हम किसी फिल्म के लिए "नो प्रमोशन" प्लान बना रहे हैं। ये जरूरी है कि हम फिल्म के किसी भी हिस्से को सामने नहीं आने दें। इसीलिए एक्टर्स को मीडिया इंटरएक्शन से दूर रखने का फैसला लिया गया है। उम्मीद करते हैं कि हमारी 100 मिनट की नॉन स्टॉप मिस्ट्री थ्रिलर से जुड़ी कोई बात सामने नहीं आ सकेगी।"
Created On :   6 Oct 2017 8:09 AM IST