जैकी ब्राउन स्टार रॉबर्ट फोर्स्टर का निधन
लॉस एंजेलिस, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑस्कर नामांकित स्टार जैकी ब्राउन रॉबर्ट फोर्स्टर का निधन हो गया है। वह 78 साल के थे।
वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फोर्स्टर एक बेहतरीन अभिनेता थे जिन्हें क्वेंटिन टारनटिनो की फिल्म जैकी ब्राउन के लिए ऑस्कर में नामांकित किया गया था, अपने करियर में उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्में की हैं। ब्रेन कैंसर के चलते शुक्रवार को लॉस एंजेलिस में उनका निधन हो गया।
हाल ही में फोर्स्टर ने एल कैमिनो : ए ब्रेकिंग बैड मूवी में एड के रूप में अपने ब्रेकिंग बैड के किरदार को फिर से दोहराया जो शुक्रवार को रिलीज हुई और इसके साथ ही साथ वह स्टीवन स्पिलबर्ग के अमेजिंग स्टोरीज और वेयरवोल्फ में भी नजर आ चुके हैं।
साल 2018 में फोर्स्टर ने इंडी ड्रामा वाट दे हैड की रिलीज पर ब्लीकेर स्ट्रीट ब्लॉग को बताया था, मैंने अपने करियर में कई शैली की फिल्में की है, जो मुझे हमेशा से पसंद आई है।
Created On :   12 Oct 2019 3:58 PM IST