जैकी चैन को मिला पहला ऑस्कर अवॉर्ड, पिता से किया था वादा

Jackie Chan got the first Oscar award Father to his promised
जैकी चैन को मिला पहला ऑस्कर अवॉर्ड, पिता से किया था वादा
जैकी चैन को मिला पहला ऑस्कर अवॉर्ड, पिता से किया था वादा

डिजिटल डेस्क, कैलिफोर्निया। फिल्मी दुनिया के प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड समारोह की शुरुआत हो चुकी है। फिल्म जगत से जुड़े हर कलाकार के लिए ऑस्कर पाने का क्या मतलब होता है यह सिर्फ वहीं जानता है। किसी भी निर्देशक और अभिनेता का सपना होता है कि उसकी फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स तक पहुंचे। ऑस्कर को फिल्मी दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है। फिल्मों में अपने हैरतअंगेज कारनामे की वजह से पहचान बनाने वाले जैकी चैन को ऑस्कर के लिए 56 सालों का लंबा इंतजार करना पड़ा। अब तक 200 से अधिक हॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम कर चुके 62 वर्षीय जैकी चैन को आठवें सालाना गवर्नर्स पुरस्कार ऑस्कर से सम्मानित किया गया।

 


 

जैकी चैन बोले सपना साकार हुआ

 

बता दें कि जैकी चैन को यह पुरस्कार टॉम हैंक्स, मिशेल योह और क्रिस टकर ने प्रदान किया। इस मौके पर हैंक्स ने जैकी चैन की तुलना जॉन वाइन और वस्टर किटोन से की। जैकी चैन ने अवॉर्ड प्राप्त करने को अपना सपना साकार होने जैसा बताया। उन्होंने पुरानी यादों को साझा करते हुए कहा, कि ‘मैं अपने माता-पिता के साथ ही हर साल ऑस्कर पुरस्कार समारोह देखकर बड़ा हुआ हूं। मेरे पिता अक्सर कहा करते थे बेटे, तुम दुनिया के कई फिल्म पुरस्कार जीत चुके हो, यह पुरस्कार कब जीतोगे? तब मैं अपने पिता की ओर देखकर हंसते हुए सिर्फ यही कहता था, पापा, मैं सिर्फ कॉमेडी एक्शन फिल्में ही करता हूं।’ 

 

 

इस दौरान जैकी चैन ने अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलोन को मिले ऑस्कर पुरस्कार का भी अनुभव साझा किया जब वह स्टेलोन से मिलने गए थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनके खिताब को स्पर्श किया था, चूमा था और सूंघा भी था। मैं समझता हूं कि उस पर अब भी मेरी ही अंगुलियों के निशान हैं। तब मैंने खुद से कहा था कि मैं वाकई यह जीतूंगा। आखिरकार एकेडमी के अध्यक्ष चेरिल बून इसाक्स ने जब इसके लिए मुझे आमंत्रित किया तो मैंने पूछा क्या आप श्योर हैं?’ चैन ने अपने प्रशंसकों का भी आभार जताया और उनसे वादा किया कि वह काम करते रहेंगे और फिल्में बनाते रहेंगे।

 

 

 

फिल्मी करियर की शुरुआत

 

जैकी चैन ने 1962 में अपने करियर की शुरूआत की थी। आठ साल की उम्र में पहली बार उन्हें बिग एंड लिटिल वोंग टिन बार नामक फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला। इसके बाद 1971 में फिल्म उद्योग में अपना डेब्यू किया था। जैकी चैन फिल्म जगत में 56 साल से अधिक समय से जुड़े हैं। वह 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। जैकी अपनी फिल्मों में कमाल के स्टंट के लिए जाने जाते हैं। वह अपने अधिकांश स्टंट खुद करते हैं जिसका निर्देशन जैकी चैन स्टंट टीम द्वारा किया जाता है।


जैकी चैन स्टंट करने के प्रयास में चैन कई बार घायल भी हुए हैं। अलग-अलग स्टंट के दौरान हुए हादसे में चैन की खोपड़ी, अंगुलियां, पंजे, नाक, दोनों गालों की हड्डियां, कूल्हे, गर्दन, टखने, पसलियां आदि टूट चुकी हैं। जैकी ने 1982 में, लिन फेंग-जियाओ नामक ताइवानी अभिनेत्री से शादी की है। 

Created On :   5 March 2018 9:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story