जब अचानक ही जैकी श्रॉफ पहुंच गए तीन बत्ती चॉल वाले पुराने घर, देखें वीडियो
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के बीड़ू भाई यानि कि जैकी श्रॉफ की लिविंग स्टाइल तो आप जानते ही होंगे। घर हो या फिर बाहर हर जगह जैकी का वैसे ही मस्तमौला अंदाज देखने को मिलता है। हाल ही में जैकी एक्टर अरजान बाजवा के साथ मुंबई की गलियों में घूम रहे थे। इस दौरान वह अपने पुराने कमरे की ओर गए, जो कि तीन बत्ती चॉल के नाम से फेमस है। यह वहीं चॉल है जहां जैकी अपने शुरुआती दिनों में रहते थे। इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद भी जैकी अपने उस पुराने ठिकाने को भुला नहीं पाए, जैकी उनके पुराने घर में अरजान बाजवा के साथ पहुंच गए।
इस दौरान जैसे ही वहां रह रहे बच्चों ने उन्हें देखा उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जैकी अपने उसी कमरे में गए और वहां की पुरानी कंडीशन पर बात भी की। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे जैकी ने बच्चों को बताया कि वह वहां रहते थे, कहां खाना बनाते थे, और कैसे उस कमरे को पर्दा लगाकर एक प्राइवेसी वाला रूम बना लेते थे। जैकी ने कुछ वक्त वहां बिताया और बॉलकनी में जाकर ठंडी हवा भी खाई। बताया जा रहा है कि जैकी श्रॉफ ने उस घर को खरीदने की इच्छा भी जाहिर की है। जैकी श्रॉफ ने इस घर में 30 साल गुजारे थे।
बता दें कि जैकी श्रॉफ सुपरस्टार बनने से पहले अपनी मां के साथ मुंबई के मालाबार एरिया में एक चॉल में रहते थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज को खुद एक्टर अरजन बाजवा ने ही ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। अरजन बाजवा ने बताया, ”मैं जैकी के साथ कोलाबा के एक रेस्टोरेंट से डिनर करके लौट रहा था, तभी जैकी ने गाड़ी पुराने घर वल्केश्वर की ओर घुमा दी, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के तीस साल गुजारे हैं।”
जैकी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, "बहुत साल पहले मेरी मां ने वह घर बेच दिया था, लेकिन मेरा दिल आज भी वहीं रहता है।” जैकी श्रॉफ की पहली फिल्म ‘स्वामी दादा (1982)’ थी, इसके बाद वे सुभाष घई की ‘हीरो (1983)’ में नजर आए और सुपरहिट हो गए। बता दें कि जैकी जल्दी ही एक गुजराती फिल्म में नजर आएंगे। यह उनकी पहली फिल्म है। फिल्म का नाम ‘वेंटिलेटर’ है। जैकी श्रॉफ इन दिनों फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।
Created On :   28 March 2018 2:11 PM IST