CDR Case: जैकी श्राफ की पत्नी ने निकलवाया था साहिल खान का कॉल डेटा, होगी पूछताछ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कॉल डाटा रिकार्ड (सीडीआर) के मामले में एक सुप्रसिद्ध अभिनेता की पत्नी का भी नाम आया है। मंगलवार को ठाणे क्राईम ब्रांच के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कॉल डाटा रिकार्ड (सीडीआर) मामले में अभिनेता जैकी श्राफ की पत्नी आयशा श्राफ से भी पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि श्राफ ने अभिनेता साहिल खान की सीडीआर निकलवा कर अपने वकील रिजवान सिद्दीकी को दिया था। गौरतलब है कि अभिनेता साहिल खान और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा ने कई महीनों तक एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने के बाद एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा किया था। बाद में साहिल के वकील ने कोर्ट में आपसी सहमति से इस केस को बंद करने की अर्जी दायर की थी। उस वक्त साहिल ने दावा किया है कि आयशा के साथ लंबे समय से उसके प्रेम संबंध थे।
रोजलिन खान ने भी लगाया आरोप
मंगलवार को ही एक मॉडल और अभिनेत्री रोजलिन खान सामने आई और उन्होंने एडवोकेट रिजवान सिद्दीकी पर उसके फोन कॉल का सीडीआर निकालने और उसके कुछ वीडियो फुटेज से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। रोजलिन ने मंगलवार दोपहर ठाणे पुलिस क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंच कर डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से मुलाकात कर रिजवान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
बता दें कि रोजलिन खान ने साल 2014 में मुंबई के पुलिस अधिकारी सुनील पाराशकर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। उस मामले में शुरू में एडवोकेट रिजवान सिद्दीकी मॉडल रोजलिन के वकील थे, लेकिन बाद में वे सुनील पारसकर के वकील हो गए थे। ठाणे पुलिस के पास दर्ज शिकायत में रोजलीन खान ने आरोप लगाया है कि रिजवान सिद्दीकी ने उस समय उसके भी फोन कॉल के अवैध रूप से सीडीआर निकाली थी। इसके पहले सोमवार को तेलुगु फिल्म अभिनेत्री आकृति उर्फ आरती नागपाल ने रिजवान सिद्दीकी पर उसके फोन कॉल का सीडीआर निकालने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में महिला जासूस रजनी पंडित सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया था।
Created On :   20 March 2018 10:58 PM IST