जैकलीन जनवरी से अटैक की शूटिंग शुरू करेंगी
मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने इस बात का खुलासा किया है कि वह अपनी आगामी एक्शन फिल्म अटैक के लिए शूटिंग जनवरी में शुरू करेंगी।
जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म में दो अभिनेत्रियां होंगी यानी कि इसमें जैकलीन को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करना होगा और जैकलीन का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है।
जैकलीन ने कहा, मैं फिल्म में एक बेहतरीन किरदार निभा रही हूं और रकुल जिस किरदार को निभा रही हैं वह भी काफी शानदार है। जब मैंने कहानी सुनी तो मुझे लगा कि वाह, रकुल का किरदार तो बड़ा ही अच्छा है। मुझे लगता है कि वह इसके साथ पूरा न्याय करेंगी। मुझे खुशी है कि वह इस परियोजना का हिस्सा हैं।
फिल्म की शूटिंग शुरू होने के सवाल पर जैकलीन ने कहा, हम जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
अटैक से लक्ष्य राज आनंद बतौर निर्देशक पहली बार काम करने जा रहे हैं। जॉन अब्राहम इसके निर्माता है।
Created On :   20 Nov 2019 5:00 PM IST