जगदीप सुपुर्द-ए-खाक : जानी लीवर, बेटे जावेद, नावेद ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

Jagdeep Suburd-e-Khak: Jani Lever, son Javed, Naved paid last tribute
जगदीप सुपुर्द-ए-खाक : जानी लीवर, बेटे जावेद, नावेद ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
जगदीप सुपुर्द-ए-खाक : जानी लीवर, बेटे जावेद, नावेद ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
हाईलाइट
  • जगदीप सुपुर्द-ए-खाक : जानी लीवर
  • बेटे जावेद
  • नावेद ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता जगदीप को गुरुवार को मुंबई के मझगांव कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

अंतिम संस्कार में दिवंगत अभिनेता के दोनों बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी और जावेद के बेटे व नवोदित अभिनेता मीजान शामिल हुए।

बॉलीवुड कॉमेडियन जॉनी लीवर और अभिनेता राजू श्रेष्ठ (मास्टर राजू) उन लोगों में शामिल थे, जो कब्रिस्तान में अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

कोविड -19 महामारी के बीच सामाजिक दूरी के नियमों के कारण सिर्फ परिवार के करीबी सदस्य और मित्र ही अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

उनके निधन पर कई बॉलीवुड अभिनेताओं और फिल्मकारों ने खासकर उनके साथ काम करने वालों ने दुख व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने लिखा, तुम भी चले गए. सदमा के बाद सदमा. जन्नत नसीब हो. तुम्हें।

धर्मेंद्र ने शोले से एक कॉमेडी सीन वीडियो क्लिप भी साझा किया, जिसमें वह और जगदीप नजर आ रहे हैं।

वहीं अमिताभ बच्चन ने लिखा, बीती रात हमने एक और रत्न खो दिया. जगदीप. असाधारण हास्य प्रदर्शनों के अभिनेता का निधन .।

Created On :   9 July 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story