श्री गणेश में शीर्षक भूमिका निभाने वाले जगेश मुकाती नहीं रहे

Jagesh Mukati, who played the title role in Shree Ganesh, is no more
श्री गणेश में शीर्षक भूमिका निभाने वाले जगेश मुकाती नहीं रहे
श्री गणेश में शीर्षक भूमिका निभाने वाले जगेश मुकाती नहीं रहे

मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। श्री गणेश में शीर्षक भूमिका निभाने वाले अभिनेता जगेश मुकाती अब इस दुनिया में नहीं रहे। 2000 में आए इस शो के निर्देशक धीरज कुमार ने इसकी पुष्टि की।

जगेश का 10 जून को निधन हुआ।

धीरज ने कहा, मैं विश्वास नहीं कर सकता कि जगेश मुकाती हमारे साथ नहीं हैं। उन्होंने 20 साल पहले मेरे साथ भगवान श्री गणेश के शो श्री गणेश के लिए काम किया था और हाल ही में हम शो को प्रमोट करने के लिए फिर से जुड़े। उन्होंने अस्वस्थ होने के बारे में उल्लेख किया था और मैंने उनसे कहा था कि वह जल्द ही फिट और ठीक हो जाएंगे। लेकिन हमने उन्हें खो दिया।

उन्होंने आगे कहा, मैं और हमारे सभी सहयोगी दिल से ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह उनके परिवार को इस असामयिक नुकसान को सहन करने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करें। जगेश एक बेहतरीन इंसान थे। जमीन से जुड़े एक महान कलाकार थे। रंगमंच पर उनका योगदान बहुत बड़ा है। उनकी यादें हमारे दिमाग में हमेशा रहेंगी।

जगेश ने अमिता का अमित, और हसी तो फसी और मन जैसी फिल्मों में अभिनय किया।

इसी बीच श्री गणेश स्टार प्लस पर फिर से प्रसारित हो रहा है।

Created On :   11 Jun 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story