लॉकडाउन के दौरान वाराणसी को याद कर रहीं जाह्न्वी कपूर
मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। देशव्यापी लॉकडाउन के कारण जब कोई भी अपने घर से बाहर कदम नहीं रख सकता है, ऐसे समय में अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर का कहना है कि वह वाराणसी को काफी याद कर रही हैं।
जाह्न्वी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की है, जो की एक स्लो मोशन वीडियो है, जिसमें वह वाराणसी के घाट पर एक नाव में बैठी नजर आ रही हैं। वीडियों में वह सफेद रंग का कुर्ता सेट पहने नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने लाइम ग्रीन रंग का दुपट्टा लिया है।
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, हैशटैगवाराणसी की याद। फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर इस वीडियो को अब तक 816,000 बार देखा जा चुका है।
हाल ही में जाह्न्वी ने अपने प्रशंसकों के लिए अपनी एक सन किस्ड तस्वीर साझा की थी। जाह्न्वी ने अपनी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझ की थी।
Created On :   29 April 2020 8:01 PM IST