जय भानुशाली बेहतर पिता बनने की ले रहे हैं ट्रेनिंग

Jai Bhanushali is training to become a better father
जय भानुशाली बेहतर पिता बनने की ले रहे हैं ट्रेनिंग
जय भानुशाली बेहतर पिता बनने की ले रहे हैं ट्रेनिंग
हाईलाइट
  • जय भानुशाली बेहतर पिता बनने की ले रहे हैं ट्रेनिंग

मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता जय भानुशाली पिछले साल एक बच्ची के पिता बने हैं और अपने बच्चों के लिए एक बेहतर पिता बनने के लिए वह हर संभावित काम कर रहे हैं।

वह और उनकी पत्नी माही विज के दो और बच्चे हैं, जिन्हें उन्होंने पहले ही गोद लिया था।

जय ने कहा, सबसे पहले मैं उठता हूं, अपनी बेटी का चेहरा देखता हूं, उसके साथ कुछ वक्त बिताता हूं और फिर वर्कआउट करने के लिए चला जाता हूं व अन्य दोनों बच्चों को अपने साथ पढ़ने बिठाता हूं। मैं उन्हें पढ़ाता हूं और उनका होमवर्क पूरा करने में उनकी मदद करता हूं, इसके बाद हम मिलकर कार्टून देखते हैं जहां वह शब्दावली भी सीखते हैं। मैं वास्तव में एक बेहतर पिता बनने की ट्रेनिंग ले रहा हूं।

Created On :   26 Jan 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story