जयदीप अहलावत उर्फ हाथीराम चौधरी सच की तलाश में जाएंगे पाताल लोक!

Jaideep Ahlawat alias Hathiram Chaudhary will go in search of truth
जयदीप अहलावत उर्फ हाथीराम चौधरी सच की तलाश में जाएंगे पाताल लोक!
जयदीप अहलावत उर्फ हाथीराम चौधरी सच की तलाश में जाएंगे पाताल लोक!

नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। अमेजॅन प्राइम वीडियो की आगामी मूल श्रंखला पाताल लोक ने अपने नैतिक रूप से भ्रष्ट पात्रों के रहस्योद्घाटन के साथ दर्शकों को स्तब्ध कर दिया है। दुर्भाग्यपूर्ण और हिंसक घटनाओं की एक श्रंखला के साथ दिल्ली के कमजोर हाथीराम चौधरी की कहानी से पर्दा उठाया जाएगा। यह किरदार अभिनेता जयदीप अहलावत निभा रहे हैं।

जयदीप यानी हाथीराम दर्शकों को मीडिया और राजनीतिक सत्ता की पिछली गलियों से वाकिफ करवाएंगे। अपने परिवार, वरिष्ठों और नौकरी द्वारा लगातार कमजोर समझे जाने से परेशान हाथीराम की जिंदगी का मकसद अपने जीवन के सबसे बड़े मामलों में से एक में खुद को साबित करना है। अपने इस सफर के दौरान वह नरक के अंधेरे में उलझ जाता है, जहां वह खुद को साबित करने की कोशिश करता है और न्याय चाहता है।

न्याय की खोज में कमजोर लेकिन ²ढ़ संकल्प के साथ बढ़ रहे हाथीराम इस लड़ाई में खुद को साबित कर पाएंगे? या इसका परिणाम ऐसा होगा जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी?

अमेजॅन प्राइम वीडियो पर अमेजॅन मूल की यह श्रंखला पाताल लोक 15 मई, 2020 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Created On :   11 May 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story