अपने अनुभव व संघर्ष को गुरु मानते हैं जयदीप
- अपने अनुभव व संघर्ष को गुरु मानते हैं जयदीप
मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। रविवार को मनाए जा रहे गुरु पूर्णिमा उत्सव के मौके पर अभिनेता जयदीप अहलावत ने अपने पिता और शिक्षकों का शुक्रिया अदा किया और साथ ही में उन्होंने अपने अनुभवों, संघर्षों व अपने अब तक के इस पूरे सफर को अपना गुरु बताया, क्योंकि उनका कहना है कि अपनी उपलब्धियों व गलतियों से उन्होंने काफी कुछ सीखा है।
अपने गुरुओं के प्रति सम्मान अर्पित करते हुए जयदीप ने कहा, गुरु आपके पास तब आते हैं जब आप उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहते हैं। वे आपकी यात्रा के उत्प्रेरक होते हैं। आपको उनके उस अथाह ज्ञान और शिक्षाओं को प्राप्त करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा जो वे आपको बिना किसी अपेक्षा के प्रदान करते हैं और उनके दिए हर पाठ से खुद में धीरे-धीरे परिवर्तन लाना पड़ेगा।
जयदीप ने आगे कहा, गुरु जिंदगी के रचनाकार होते हैं, वे निरंतर आपको आकार प्रदान करते रहते हैं।
उन्होंने यह भी बताया, मेरे अनुभव, संघर्ष और मेरा सफर भी मेरे गुरु हैं, जब आप अपनी उपलब्धियों व गलतियों से निरंतर सीखते जाते हैं तो इन्हीं से आपकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है।
Created On :   5 July 2020 2:30 PM IST