प्यार, तकरार और फैमिली का मैलो ड्रामा लेकर आ रही ‘जलेबी’, Trailor Out
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट और महेश भट्ट की अपकमिंग फिल्म जलेबी का हाल ही में जन्माष्टमी के दिन पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसके बाद ये फिल्म काफी चर्चाओं में आ गई। आज (सोमवार) इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में "मेरे डैड की मारुति" फेम एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और एक्टर वरुण मित्रा हैं। वहीं टेलीविजन इंडस्ट्री के चर्चित शो वीर की अरदास वीरा में मुख्य भूमिका निभाने वाली दिगांगना सूर्यवंशी इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। दिल्ली की गलियों में बनी इस फिल्म का ट्रेलर फुल ऑन प्यार, तकरार और मैलो ड्रामा से भरपूर है।
क्या है ट्रेलर में
फिल्म का ढाई मिनिट का ट्रेलर रोमांस, मिस्ट्री और सस्पेंस से भरपूर है। इस फिल्म में दिल्ली में रहने वाले वरुण और रिया की कहानी बताई गई है। ट्रेलर की शुरुआत बेहतरीन शायरी से होती है "उनसे मोहब्बत भी कमाल की होती है, जिनका मिलना मुकद्दर में नहीं होता।" ट्रेलर में दिखाया गया है कि वरुण और रिया को दिल्ली की गलियों में एक दूसरे से प्यार हो जाता है। प्यार परवान चढ़ते ही दोनों शादी भी कर लेते हैं। कई दिनों तक साथ रहने के बाद दोनों के बीच तकरार हो जाती है और रिया वरुण को छोड़कर चली जाती है। यहीं से शुरू होती है फिल्म की असली कहानी। फिल्म में दिगांगना को भी वरुण की पत्नी के रूप में दिखाया गया है। खैर फिल्म देखकर ही पता चलेगा कि आखिर कहानी यहां से किस मोड़ पर पहुंचेगी।
इस फिल्म का टीजर जुलाई में रिलीज किया गया था। वहीं अब तक इसका एक भी सॉन्ग आउट नहीं हुआ है। फिल्म 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भट्ट कैम्प की इस फिल्म का निर्देशन पुष्पदीप भारद्वाज ने किया है।
Created On :   10 Sept 2018 5:25 PM IST