जेम्स गुन ने अपने सुसाइड स्क्वाड का परिचय कराया

James Gunn introduces his suicide squad
जेम्स गुन ने अपने सुसाइड स्क्वाड का परिचय कराया
जेम्स गुन ने अपने सुसाइड स्क्वाड का परिचय कराया

लॉस एंजेलिस, 23 अगस्त (आईएएनएस) फिल्मकार जेम्स गुन ने अपने सुसाइड स्क्वाड का परिचय एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से कराया। साथ ही कहा कि यह फिल्म अब तक बनी किसी भी अन्य सुपर हीरो फिल्म से बहुत अलग होगी।

गुन की सुसाइड स्क्वाड की दुनिया के पहले नजारे का अनावरण वर्चुअल डीसी फैंडम के माध्यम से किया गया। इसे 1970 के दशक की युद्ध फिल्म के रूप में वर्णित किया जा रहा है।

गुन ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, स्टूडियो फिल्म से बहुत अधिक खुश है। एक्शन बेहतरीन है। यह अपने उचित समय पर मजेदार और नाटकीय दोनों ही है।

उन्होंने फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन की प्रक्रिया पर भी अपडेट साझा किया, जिसे उन्होंने अब तक की सबसे मजेदार फिल्म बताया।

फिल्मकार ने कहा, यह अब तक की बनी किसी भी सुपरहीरो फिल्म से अलग है।

गुन ने वर्चुअल कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा निभाए जा रहे भूमिकाओं की भी जानकारी दी।

क्लिप के माध्यम से यह जानकारी मिली की जॉन सीना पेसमेकर की भूमिका निभा रहे हैं जबकि एदरिस एल्बा ब्लड्सपोर्ट की भूमिका में हैं।

फिल्म में मार्गोट रोबी हार्ली क्विन के रूप में अपनी भूमिका फिर से निभाएंगी। वहीं वायोला डेविस (अमांडा वालर के रूप में), जोएल किन्नमन (रिक फ्लैग) और जय कोर्टनी (कप्तान बूमरैंग) भी फिल्म में शामिल हैं।

एमएनएस/जेएनएस

Created On :   23 Aug 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story