जेन सेमूर को है युवा किरदार न निभा पाने का दुख

Jane Seymour is sad for not playing young character
जेन सेमूर को है युवा किरदार न निभा पाने का दुख
जेन सेमूर को है युवा किरदार न निभा पाने का दुख
हाईलाइट
  • जेन सेमूर को है युवा किरदार न निभा पाने का दुख

लॉस एंजेलिस, 19 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री जेन सेमूर हाल ही में किसी और के द्वारा निभाए गए अपने युवा संस्करण के चलते काफी निराश हैं।

सीरीज ग्लो एंड डार्कनेस में किसी और अभिनेत्री ने सेमूर के युवा संस्करण की भूमिका को निभाया और इसी बात से सेमूर खफा हैं।

69 वर्षीय सेमूर द्वारा द टाइम्स न्यूजपेपर को दिए साक्षात्कार के हवाले से फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके ने अपनी रिपोर्ट में कहा, मुझसे कहा गया था कि मैं ही अपने 25 साल के युवा संस्करण की भूमिका को निभाऊंगी, लेकिन मेरे ऐसा करने से एक दिन पहले ही मुझे बिना बताए उन्होंने इस किरदार के लिए किसी और अभिनेत्री को ढूंढ़ लिया।

सेमूर ने आगे बताया, यह कुछ ऐसा है जो मेरी समझ से बिल्कुल बाहर है क्योंकि यकीन मानिए चाहे न मानिए, लेकिन इंस्टाग्राम पर आप देख सकते हैं कि उन्हें मुझ पर फेशियल कारीगरी करने की भी जरूरत नहीं थी। सारी चीजें ठीक ही थीं। जोन कॉलिन्स 87 साल की हैं और वह किसी ऐसी महिला का किरदार निभाने वाली हैं, जिनकी मौत 40 की उम्र में हो गई थी।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   19 Nov 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story