जान्हवी ने डिजिटल प्रोमोशन के दौरान अपने मूड से रूबरू कराया
मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के चलते सेलेब्रिटीज जगह-जगह जाकर अपनी फिल्म का प्रचार करने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे में इस काम को उन्हें डिजिटली ही अंजाम देना पड़ रहा है।
अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपनी आगामी फिल्म गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल का डिजिटली प्रचार करने के दौरान अपने कई अलग-अलग मूड को साझा किया।
जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर अपने तस्वीरों के एक कोलाज को साझा किया जिनमें वह अपने चेहरे के नौ अलग-अलग मजेदार भाव को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
तस्वीर के साथ वह लिखती हैं, डिजिटल प्रोमोशन के कई मूड।
फिल्म में जान्हवी भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान की पायलट गुंजन सक्सेना के किरदार में हैं जिनकी भूमिका साल 1999 में कारगिल में हुई जंग में अहम रही हैं।
शरण शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज और आयशा रजा जैसे कलाकार भी हैं।
Created On :   7 Aug 2020 7:30 PM IST