Kising Controversy: जन्नत जुबेर रहमानी ने दी धमकी छोड़ दूंगी शो

Jannat give show leave threat to producer on kissing Controversy
Kising Controversy: जन्नत जुबेर रहमानी ने दी धमकी छोड़ दूंगी शो
Kising Controversy: जन्नत जुबेर रहमानी ने दी धमकी छोड़ दूंगी शो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। छोटे पर्दे पर "फुलवा" सीरियल से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली जन्नत जुबीर रहमानी इन दिनों सुर्खियां में हैं। इसकी वजह है उनका सीरियल में किसिंग सीन करने से इंकार कर देना। बता दें कि इन दिनों जन्नत कलर्स के "तू आशिकी" सीरियल में पंक्ति का किरदार निभा रही हैं। सीरियल में पंक्ति और अहान की लव स्टोरी दिखाई जा रही है और इसके बीच ही दोनों के बीच लव सीन फिल्माया जाना था, लेकिन जैसे ही इस बात की खबर जन्नत की मम्मी को लगी, तो वो गुस्से में आग बबूला हो गईं। जन्नत की मम्मी ने शो में किसिंग सीन पर जमकर कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी है। अब खबर आ रही है कि शो के प्रोड्यूस ने जन्नत को रिप्लेस करने का फैसला कर लिया है।

 

जन्नत ने खुद ही शो को छोड़ने दी धमकी 

हालांकि दूसरी तरह यह भी कहा कि जा रहा है कि एक्ट्रेस जन्नत ने खुद ही शो को छोड़ने की धमकी प्रोड्यूसर्स को दे दी है। एक्ट्रेस जन्नत जुबेर रहमानी ने कहा है कि अगर शो में ऐसे ही इंटीमेट और किस‍िंग सीन रहे तो मैं शो में आगे काम नहीं कर सकूंगी। एक्ट्रेस की इस बात पर उनके पैरेंट्स भी पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। एक्ट्रेस के पेरेंट्स प्रोड्यूसर से पिछले दिनों मुलाकात करके अपना पक्ष रख चुके हैं। अब अगर क्रिएटिव टीम उनकी बात पर गौर नहीं करती है तो उन्हें बोल्ड स्टेप उठाना ही होगा। 

 

शो से रिप्लेस हो सकती हैं जन्नत

बता दें एक्ट्रेस जन्नत ने शो की डिमांड पर कई रोमांटिक सीन किए थे, लेकिन जब किस‍िंग सीन की बारी आई और उन्हें ठीक नहीं लगा तो उन्होंने अपनी मां को बुलाया। अब खबरें हैं कि एक्ट्रेस को सीन नहीं करने की कीमत शो से रिप्लेस कर चुकानी होगी। इसके लिए कई एक्ट्रेस को स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया जा चुका है। इस पूरी कंट्रोवर्सी पर एक्ट्रेस के पिता का कहना है कि मेरी बेटी एक अच्छी अदाकारा है। जब हमने शो साइन किया था, तब हम ये फैसला ले चुके थे कि जन्नत को स्क्रीन पर क्या करना है और क्या नहीं। हम चाहते हैं कि वह अच्छे एक्टर के तौर पर उभर कर आए, ना कि एडल्ट सीन और किसिंग सीन करके चर्चित हो।

 

उन्होंने कहा, यह शो परिवारवाले देखते हैं, अगर मेकर्स इसे एडल्ट शो बनाना चाहते हैं तो हमें यह स्वीकर नहीं है। यहां तक कि सरकार भी 18 साल से पहले शादी की इजाजत नहीं देती  है। बता दें सीरियल "तू आशिकी" में पंक्ति के रोल में जन्नत जुबेर रहमानी और अहान के रोल में रित्विक अरोड़ा हैं। जन्नत जुबेर रहमानी अभी 15 साल की है। 

Created On :   19 March 2018 12:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story