जसलीन रॉयल ने याद किया तेंदुलकर के 10 साल पहले का जन्मदिन
मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के 47 वें जन्मदिन पर दुनिया के सभी हिस्सों से शुभकामनाएं दी गईं। गायक जसलीन रॉयल ने भी एक भावुक संदेश साझा किया है कि आखिर क्यों मास्टर ब्लास्टर का जन्मदिन उनके लिए हमेशा खास होगा।
जसलीन ने अपने बचपन के क्रिकेट प्रशिक्षण के दिनों की एक थकाऊ तस्वीर पोस्ट की, जिसमें बताया कि कैसे उन्होंने अन्य उभरते हुए क्रिकेटरों के साथ मास्टर ब्लास्टर का जन्मदिन मनाया।
फोटो के साथ उन्होंने लिखा, मेरी अकादमी में सचिन के जन्मदिन पर केक काटने के दौरान मैं 10 साल के क्रिकेटर के रूप में दिग्गज से मिली। हैप्पी बर्थडे सचिन .. फोटो में वे सचिन के बगल में बैठी दिखाई दे रही हैं।
जसलीन बचपन में क्रिकेट खेला करती थीं। वह राष्ट्रीय टीम में चयनित होने में सफल रहीं लेकिन फिर क्रिकेट में आगे बढ़ने का विचार छोड़ दिया और गायन में अपना करियर बनाया।
सचिन को अपना प्यार भेजते हुए जसलीन ने लिखा, आप एक ताकत हैं! प्रेरणा के लिए धन्यवाद! .. हमेशा आपकी फैन।
Created On :   24 April 2020 3:31 PM IST