फ्रॉस्टी द स्नोमैन को अपनी आवाज देंगे जैसन मोमोआ
- फ्रॉस्टी द स्नोमैन को अपनी आवाज देंगे जैसन मोमोआ
लॉस एंजेलिस, 2 जुलाई (आईएएनएस)। अक्वॉमैन स्टार जैसन मोमोआ फ्रॉस्टी द स्नोमैन के किरदार को इसी नाम से बनी एक लाइव-एक्शन फिल्म में अपनी आवाज देंगे।
वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त मोमोआ संग फिल्म में शामिल होने को लेकर बातचीत चल रही है और अगर डील फाइनल हो जाती है तो मोमोआ इस किरदार को अपनी आवाज देंगे।
मोमोआ, वॉर्नर ब्रदर्स की परियोजना को भी प्रोड्यूस करेंगे। अभिनेता की फिल्म अक्वॉमैन हॉलीवुड स्टूडियो के लिए एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई। दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 114 करोड़ डॉलर की कमाई की। स्टूडियो इसकी सीक्वेल बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।
फ्रॉस्टी द स्नोमैन का किरदार वॉल्टर रोलिंस और स्टीव नेल्सन द्वारा लिखित मशहूर क्रिसमस सॉन्ग से संबंधित है। ऑट्री के रूडोल्फ द रेड-नोज्ड रेनडियर की सफलता के बाद 1950 में जीन ऑट्री और कैस काउंटी बॉयज द्वारा इसे पहली बार रिकॉर्ड किया गया।
मोमोआ आने वाले समय में साइंस फिक्शन फिल्म ड्यून में डंकन इडाहो के रूप में नजर आएंगे।
Created On :   2 July 2020 6:30 PM IST