श्रीदेवी के घर के बाहर दो दिन से इंतजार कर रहा है ये दृष्टिहीन शख्स, जानें क्यों ?
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड की चांदनी के नाम से मशहूर हुई श्रीदेवी के अचानक यू चले जाने से पूरा बॉलीवुड जगत सदमे में है। उनके जाने से उनके फैन भी काफी सदमे में हैं, लेकिन उनमें से एक फैन ऐसा भी है जो दो दिनों से श्रीदेवी के घर के बाहर उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए इंतजार कर रहा है।
गौरतलब है कि श्रीदेवी की दुबई में बाथटब में डूबने से मौत हुई। उनके शव को भारत लाने में करीब तीन दिन लग गए। ऐसे में बुधवार को सभी लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंच रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स है उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले जतिन वाल्मिकी। जतिन बचपन से देख नहीं सकते, लेकिन वो भी श्रीदेवी को अंतिम विदाई देने के लिए दो दिनों से उनके घर के बाहर इंतजार करते रहे। इसके पीछे भी एक खास वजह है।
दरअसल जतिन के भाई के इलाज के लिए श्रीदेवी ने उनकी मदद की थी। जतिन ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान वो श्रीदेवी से मिले थे। इस दौरान जतिन ने उन्हें उनके भाई के ब्रेन ट्यूमर के बारे में बताया था। इसके बाद श्रीदेवी ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए 1 लाख रुपए दिए साथ ही अस्पताल में इलाज के लिए 1 लाख रुपए की छूट भी दिलवाई थी। जतिन का कहना है कि आज श्रीदेवी की वजह से ही उनका भाई जिंदा है। जतिन ने कहा कि वो उनकी अंतिम विदाई में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते हैं।
अंतिम विदाई आज
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार को मुंबई पहुंचा। लोखंडवाला के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। लोखंडवाला के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में सुबह 9:30 बजे से 12:30 तक उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा गया है। जहां बॉलीवुड के लोगों समेत उनके फैन्स अपनी चहेती अभिनेत्री के अंतिम दर्शन कर रहे हैं। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3:30 बजे किया जाएगा।
Created On :   28 Feb 2018 10:46 AM IST