जवानी जानेमन एक रिफ्रेशिंग ब्रेक है : तब्बू
By - Bhaskar Hindi |31 July 2019 1:32 PM IST
जवानी जानेमन एक रिफ्रेशिंग ब्रेक है : तब्बू
हाईलाइट
- अभिनेत्री तब्बू का कहना है कि हाल ही में निभाई गई गंभीर भूमिकाओं से जवानी जानेमन एक रिफ्रेशिंग ब्रेक है
- तब्बू ने कहा
- मैंने हालिया फिल्मों में डार्क किरदार निभाए हैं और जवानी जानेमन में मैं जिस भूमिका को अदा कर रही हूं वह वाकई में रिफ्रेशिंग है
तब्बू ने कहा, मैंने हालिया फिल्मों में डार्क किरदार निभाए हैं और जवानी जानेमन में मैं जिस भूमिका को अदा कर रही हूं वह वाकई में रिफ्रेशिंग है। जब मैंने इसे पढ़ा तो मुझे इसकी स्क्रिप्ट काफी पसंद आई और मैंने इसे करने की हामी भर दी।
तब्बू ने हाल ही में अंधाधुन, दृश्यम और दे दे प्यार दे जैसी फिल्मों में काम किया है।
जवानी जानेमन में तब्बू एकबार फिर से सैफ अली खान के साथ काम करने जा रही हैं। इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटिया आलिया एफ. भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फिल्म बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित होगी।
सैफ, जैकी भगनानी और जय सेवकरमानी फिल्म के निर्माता हैं।
यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी।
--आईएएनएस
Created On :   31 July 2019 7:02 PM IST
Next Story