जेनकिंस वंडर वुमन 1984 को बड़े पर्दे पर रिलीज करने के लिए प्रतिबद्ध
लॉस एंजेलिस, 23 अगस्त (आईएएनएस)। निर्देशक पैटी जेनकिंस अपनी आगामी फिल्म वंडर वुमन 1984 को सिनेमाघरों में ही रिलीज करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह कहती हैं कि वह इस पर कायम रहेंगी।
जेनकिंस ने डीसी फैनडोम में कहा, इसका बड़े पर्दे पर आना ही अच्छा होगा। हम सभी ने ऐसा काम करने के लिए बहुत मेहनत की है जो एक बड़ी स्क्रीन पर शानदार दिखेगा। हम इस फिल्म को जल्द रिलीज करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।
कोविड के कारण लेट हुई वंडर वुमन 1984 के लिए एक नया ट्रेलर भी लॉन्च किया गया है। इसमें क्रिस्टन वाइग द्वारा निभाई गई फिल्म के खलनायक चीता की भूमिका की झलक भी मिली है। इस फिल्म में गैल गैडोट, क्रिस पाइन और प्रेडो पास्कल भी हैं।
बता दें कि वार्नर ब्रोस की इस फिल्म को जून में रिलीज होना था लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। अब फिल्म 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज होने वाली है।
एसडीजे/जेएनएस
Created On :   23 Aug 2020 1:00 PM IST