जेनिफर लारेंस ने की कूक मरोने से सगाई, शादी की तारीख तय नहीं

Jennifer Lawrence got engaged with Cooke Maroney, seen with ring
जेनिफर लारेंस ने की कूक मरोने से सगाई, शादी की तारीख तय नहीं
जेनिफर लारेंस ने की कूक मरोने से सगाई, शादी की तारीख तय नहीं

डिजिटल डेस्क। लंबे समय से चल रही मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लारेंस की सगाई की खबरों पर आज विराम लग गया। 28 वर्षीय आस्कर विजेता जेनिफर ने आर्ट गैलरी के मालिक 34 साल के कूक मरोने से सगाई कर ली है। इसकी आधिकारिक पुष्टि एक्ट्रेस के प्रतिनिधि ने की। कहा जा रहा है कि दोनों बहुत जल्द ही शादी भी करने वाले हैं। हलांकि अब तक शादी की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

रिंग पहने देखी गईं
जेनिफर लारेंस कुछ समय पहले कूक मरोने के साथ देखी गई थीं। गौर करने वाली बात है कि जेनिफर उस समय एक रिंग पहने हुई थी, तभी से कयास लगाए जाने लगे थे कि दोनों ने सगाई कर ली है।

हॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस की फेहरिस्त में शामिल जेनिफर लारेंस आस्कर पुरस्कार विजेता हैं। जेनिफर ने बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड 2012 में सिल्वर लिनिंग्स प्लेबुक के लिए जीता था। लारेंस तीन गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स भी जीत चुकी हैं। 

Created On :   6 Feb 2019 8:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story